
व्यूरो रिपोर्ट
कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डालर से नीचे आ गया है। अमरीकी क्रूड 74 डालर प्रति बैरल के करीब है।
आठ महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डालर (27 फीसदी) कम हो गए हैं। क्रूड में एक डॉलर गिरावट आने पर देश की तेल कंपनियों को रिफाइनिंग पर प्रति लीटर 45 पैसे की बचत होती है।
इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रुपए प्रति लीटर तक कम होने चाहिए। हालांकि, पूरी कटौती एक बार में नहीं होगी।
