
शिबू ठाकुर – संवाददाता, हिमख़बर
हिमख़बर पर ” स्पीड ब्रेकर न होने से कभी भी हो सकता है हादसा” नामक शीर्षक से चली खबर असर देखने को मिला जब ज्वाली -किम्मन रोड़ पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तालियां स्कूल के साथ लगती सड़क पर पर विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर लगवा दिए गए।
गौरतलब हो कि स्कूल के साथ सटी सड़क में स्पीड ब्रेकर ना होने से कभी भी कोई पड़ा हादसा हो सकता था आए दिन सैकड़ों वाहन तेज गति से गुजरते है जिस मामले को हिम खबर टीवी ने प्रमुखता से उठाया और सोमवार को इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग ज्वाली द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाए गए ।
वहीं स्कूल स्टाफ सहित गांववासियों ने हिमखबर टीवी का धन्यवाद किया और राहत की सांस ली।
