
ऊना – अमित शर्मा
ऊना जिले के कस्बा अम्ब में दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप पर कार चालक 3450 रुपये का पेट्रोल डलवाकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक नई बलेनो कार (A/F) पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए रुकती है। पंप पर तेल डालने वाला कर्मचारी कार में तेल डालने के उपरांत जैसे ही पैसे लेने के लिए कार चालक की ओर मुड़ता है तो कार चालक युवक कार को तेजी से ऊना की तरफ भगाकर फरार हो जाता है।
हालांकि पंप के कर्मचारियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन शातिर कार चालक उन्हें चकमा देने में सफल हो गया। जिले में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पेट्रोल पंप के संचालक ने पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके बाद फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ घटनाक्रम
अंब के ऊना रोड पर स्थित कारगिल शहीद मनोहर राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बलेनो कार पेट्रोल भरवाने के लिए रुकती है। गाड़ी में बैठे कार सवार युवक वहां तेल डालने वाले कर्मचारी को तेल की टंकी फुल करने के लिए कहते हैं।
कार में 3450 रुपयों का पेट्रोल डालने के उपरांत जैसे ही कर्मचारी रुपये लेने के लिए कार चालक की ओर मुड़ता है, तो कार चालक तेज रफ्तार से कार को ऊना की तरफ भगा कर ले जाता है।
तलाश में जुटी पुलिस
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।
