8 दिन बाद भी महिला खिलाड़ी से रेप के आरोपी SDM को तलाश नहीं पाई हिमाचल पुलिस

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

महिला खिलाड़ी से रेप केस में फंसे हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर के एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान को ऊना पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है। मामला सामने आने के एक सप्ताह के बाद भी आरोपी के बारे में पुलिस को कोई खबर नहीं है हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी एसडीएम की ऑडी गाड़ी जब्त कर ली है।

ऊना पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था और दावा किया है कि लगातार टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम की तरफ से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका भी लगाई है, जिस पर दो बार सुनवाई हुई और उन्हें राहत नहीं मिली थी। अब 3 अक्तूबर को मामले की सुनवाई होगी।

उधर, एसआईटी के प्रभारी एएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने छापामारी के बाद आरोपी एसडीएम की ऑडी कार को जब्त किया। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एक टीम आरोपी एसडीएम के घर सिरमौर जिला के गिरिपार भी गई है।

क्या है मामला

ऊना में ताइक्वांडो खिलाड़ी ने एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 23 सितंबर को केस दर्ज करने के बाद से ही एसडीएम फरार है, युवती का आरोप है कि एसडीएम ने अपने दफ्तर के चैंबर में उसके साथ दुष्कर्म किया था।

महिला खिलाड़ी ने आऱोप लगाया था कि आरोपी एसडीएम ने सरकारी रेस्ट हाउस में भी 10 अगस्त को बुलाने के बाद उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। अहम बात है कि केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी एसडीएम का नंबर भी बंद है।

अग्रिम जमानत की कोशिश

फिलहाल, आरोपी एसडीएम अग्रिम जमानत की फिराक में है हालांकि, अब तक हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। अगर राहत नहीं मिली तो आरोपी एसडीएम को सरेंडर करने के लिए मजदूर होना पड़ेगा। फिलहाल, वह इसलिए पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...