हिमखबर डेस्क
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। तिरंगे के सम्मान में गूंजे राष्ट्रगान और बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन रामकृष्ण शर्मा और रिटायर्ड सूबेदार जोगिंदर सिंह राणा, जबकि विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सूबेदार रमेश चंद ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। एनएसएस वालंटियर्स और विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों को तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया गया। सेना से सेवानिवृत्त अतिथियों ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्य और देश सेवा का महत्व समझाया। समारोह में पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया।
प्रधानाचार्या अनामिका चौधरी ने सभी अतिथियों का सम्मान कर धन्यवाद दिया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे वीरों के बलिदान को याद करने और राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का दिन है।