कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस की सीआईए टीम द्वारा 32 मील में एक गाड़ी से चरस की खेप बरामद की है। इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला नूरपुर पुलिस टीम द्वारा 32 मील में रूटीन नाके के दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बलेनो कार (एचपी 38जे-1001) को चैकिंग के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जांच के दौरान गाड़ी से 1 किलो 122 ग्राम चरस बरामद की, जिसे कब्जे में ले लिया गया।
आरोपियों की पहचान गुरदीप पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल शाहपुरकंडी जिला पठानकोट (पंजाब) व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी गांव पंजासरा व तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को 1 किलो 122 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उंन्होने कहा कि नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा ओर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलाई जाएगी।