
शाहपुर, नितिश पठानियां
आज दिनांक 26/05/2021 को शाहपुर विधानसभा के अन्तर्गत मंझग्रां पंचायत के गांव उपला भनियार ,झिकला भनियार , जलाड़ी , चमडेरा ( वार्ड नम्बर 6~7 ) के गांव वासियों द्वारा आज श्रीमति सरवीन चौधरी जी का आभार व्यक्त किया।
साथ में गांव वासियों का कहना है कि हमारे गांव से जो सड़क युनिवर्सिटी ,जलाडी़ से होकर चमडेरा, महाड़ , हरनेरा होकर गुजरति है यहां पर कई वर्षो से कोई भी मुरम्मत का कार्य नहीं हो रहा था। परन्तु जब हम गांव वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर वर्तमान मन्त्री श्रीमति सरवीन चौधरी जी को अवगत करवाया गया , तो मन्त्री महोदया ने लोक-निर्माण विभाग से बातचीत करके सड़क को बनवाने का आदेश दिया ।
सड़क पर लगभग 300 मीटर (इंटरलोक-टाईल) ड़लवा दी , और साथ में ही सड़क पर टाईरिंग का भी कार्य किया गया और सड़क पर डंगें लगवाये गये ! इन सभी कार्यों के होने पर आज गांव के लोगों ने मन्त्री महोदया और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
आज यहां पर मुख्य रूप से संजीव पठानियां , 6 न०वार्ड सदस्य जयकर्ण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा , सुरिन्द्र शर्मा, सुमन शर्मा, दीप जरयाल, 7 न०वार्ड सदस्य मोनिका पठानियां , रविन्द्र पठानियां , अनिल राणा , विनय सिंह , कुशला देवी , सोनु पठानियां आदि ग्रामवासि उपस्थित रहे। इस मौके पर समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
