
नालागढ़, सुभाष चंदेल
नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत बेरछा निवासियों ने अपनी दो बीघा जमीन श्री राम सहारा आश्रम को दान में दी गई ओर इस जमीन पर विधिवत भूमि पूजन किया गया. कर्म सिंह चरण सिंह जर्मन सिंह बहादुर सिंह सुरेंद्र सिंह सेठी मंगू राम करनैल सिंह विजेंद्र सिंह के समस्त परिवार की ओर से लगभग 2 बीघा जमीन श्री राम सहारा आश्रम को दान की गई.
उल्लेखनीय है कि श्री राम सहारा आश्रम गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए और गरीब परिवारों की कन्याओं के कन्यादान के लिए अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है और कल भी एक गरीब परिवार की कन्या का कन्यादान किया और अब तक 23 कन्याओं का कन्यादान किया गया.
श्री राम सहारा आश्रम के संयोजक परम पूज्य श्री विपिन अत्तरी जी ने बताया कि की इस भूमि पर एक भव्य राम मंदिर शिव मंदिर और एक विशाल सराय का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह सब दानी सज्जनों के सहयोग से इसका निर्माण किया जाएगा उन्होंने समस्त परिवार को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा है कि हम समस्त परिवार का धन्यवाद करते हैं और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि यह परिवार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें.
