19 एचएएस अफसरों के तबादले, छह एसडीएम बदले, चार अफसर सचिवालय में रिपोर्ट करेंगे

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला रवाना होने से पहले हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार 2022 बैच के एचएएस अधिकारी असीम सूद को अब आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा नियुक्त किया गया है।

  • अभिषेक बरवाल को एसडीएम कोटखाई, शिमला लगाया गया है।
  • कुनिका अकेर्स को एसडीएम केलांग तैनाती दी गई है।
  • दीक्षित राणा को एसडीएम कोटली मंडी के पद पर भेजा गया है।
  • विपन कुमार को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा है।
  • चिराग शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी हमीरपुर लगाया गया है।
  • अमनदीप सिंह को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश हैं।
  • पूजा अधिकारी को भी कार्मिक विभाग में ज्वाइनिंग देनी होगी।
  • 2023 बैच के एचएएस बचित्तर सिंह को एसडीएम बाली चौकी, मंडी जिला में लगाया है।
  • 2024 बैच के अफसर देवी राम को एसडीएम चच्योट, गोहर भेजा गया है।
  • 2025 बैच के अधिकारी राजेश कुमार को एसडीएम चुराह, तीसा में नियुक्त किया गया है, जबकि चेतन चौहान को ज्वाइंट कमिश्नर नगर परिषद सोलन में नियुक्ति दी गई है।
  • इसके अलावा 2021 बैच की अफसर आकांक्षा शर्मा, जो मातृत्व अवकाश पर थीं और एसडीएम कोटखाई मोहनलाल, जो स्टडी लीव पर हैं, को कार्मिक विभाग में ज्वाइन करने को कहा गया है।
  • एक अन्य आदेश में पांच और अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। ये सभी 2023 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। इनमें प्रवीण कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू कम तहसीलदार कल्पा किन्नौर भेजा गया है।
  • अंशु चंदेल को असिस्टेंट कमिश्नर कम तहसीलदार खुंडियां, कांगड़ा में नियुक्ति दी गई है।
  • कार्तिकेय शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू कम तहसीलदार जुन्गा, शिमला भेजा गया है।
  • डाक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर को असिस्टेंट कमिश्नर कम तहसीलदार संगड़ाह,
  • जबकि बबीता धीमान को असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू कम तहसीलदार रामशहर सोलन जिला में नियुक्ति दी गई है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...