शिमला, 20 अक्तूबर – नितिश पठानियां
जिला शिमला में 17 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी।
आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र चौपाल-1, नेरवा-1, विस क्षेत्र-61 ठियोग में मतदान केंद्र गजेरी व राम बाजार, विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी में पट्योग-4 तथा मैहली-5, विस क्षेत्र-63 शिमला में शांकली व कलेस्टन, विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में ढैंडा-2 तथा जतोग, विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में गुम्मा तथा जुब्बल, विस क्षेत्र-66 रामपुर में रामपुर कमेटी के बूथ नंबर 79 व 80, विस क्षेत्र-67 रोहड़ू में गंगटोली-1 तथा सुंडा-भौंडा का संचालन महिला मतदानकर्मी करेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे। विस क्षेत्र 60- चौपाल में मतदान केंद्र नेरवा-2, विस क्षेत्र-61 ठियोग में संधू, विस क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में चमयाणा-4, विस क्षेत्र-63 शिमला में समरहिल, विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में मतदान केंद्र रावमापा शोघी, विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-2, विस क्षेत्र-65 रामपुर में रामपुर कमेटी राप्रपा रामपुर, विस क्षेत्र-67 रोहड़ू में मतदान केंद्र रोहड़ू-3 का संचालन दिव्यांग मतदानकर्मी करेंगे।
जिला में होंगे 8 मॉडल मतदान केंद्र
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में 8 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। विस क्षेत्र-60 चौपाल में मतदान केंद्र चौपाल-1, विस क्षेत्र-61 ठियोग में कुमारसेन, विस क्षेत्र-62 कुसुम्पटी में डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, विस क्षेत्र-63 शिमला में मतदान केंद्र माल रोड शिमला, विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण में परेच-2, विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई में सरस्वती नगर-1, विस क्षेत्र-66 रामपुर में मतदान केंद्र रामपुर कमेटी रावमापा रामपुर (पश्चिमी हिस्सा) तथा विस क्षेत्र-67 रोहड़ू में समोली को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।