शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मियों को जुलाई महीने के 10 दिन गुज़रने के बावजूद भी मासिक वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों में खासा गुस्सा है। अब ड्राइवर और कंडक्टर ने केवल 8 घंटे ही काम काम करने का फैसला लिया है और उसके बाद बस खड़ी कर देने का ऐलान किया है।
चालक परिचालक एसोसिएशन अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर के बोल
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चालक परिचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे। अब उन्होंने यह फैसला लिया है कि वे केवल 8 घंटे ही काम करेंगे और उसके बाद बस खड़ी कर देंगे। इस फैसले से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
मान सिंह ने कहा कि चालकों परिचालकों का कई महीनों का नाइट ओवरटाइम का भुगतान लंबित पड़ा हुआ है जिसको लेकर कई बार मांग की गई है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।