हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों की मांग का कई कर्मचारी संगठनों ने किया समर्थन, पंचायतों में थम गए विकास कार्य

--Advertisement--

Image

मांग पूरा होने तक जारी रहेगी हड़ताल : विश्वास गुलेरिया

नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया

जिला परिषद कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराते हुए अब कई कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया है। जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में विलय की मांग को अनदेखा करने से गुस्साए प्रदेश के विकास खण्ड मुख्यालयों में कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे हैं।

आज वीरवार को हड़ताल का छठा दिन है। जबकि हड़ताल के कारण पंचायतों के विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं और यदि मांग का शीघ्र निवारण नहीं किया गया तो विधानसभा चुनावों में सत्ता पक्ष को भारी खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।

प्रदेश की खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन ने भी जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, बरिष्ठ उपाध्यक्ष निशांत शर्मा, महासचिव सोनू गोयल ने जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारियों की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को जन हित में शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

उधर पंचायत निरीक्षक व उपनिरीक्षक महासंघ ने भी हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है। महासंघ के राज्य अध्यक्ष ध्रुव सिंह भूरिया, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा व महासचिव कुमारी शालिनी ठाकुर सहित समस्त कार्यकारिणी ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की पंचायतीराज विभाग में विलय की मांग को शीघ्र पूरा कर रुके पड़े पंचायतों के विकास कार्यों को गति देने की मुख्यमंत्री से मांग की है। जबकि प्रदेश की पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान भी समर्थन कर रहे हैं।

जबकि जिला परिषद कर्मचारी संघ के खंड नगरोटा सूरियां प्रधान विश्वास गुलेरिया ने कहा कि जब तक सरकार उनकी जायज मांग को स्वीकार नहीं करती तब तक कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...