व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पुलिस ने एक होटल में जिस्मफरोशी का पर्दाफ़ाश किया है, पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बल्ह थाना के तहत नेरचौक में एक निजी होटल में छापा मारा।
इस दौरान पुलिस ने मौके से दो युवतियों को रेस्क्यू किया है इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेरचौक में एक निजी होटल में देह व्यापार चल रहा है पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश दी,इस दौरान पुलिस ने होटल से दो युवतियों को रेस्क्यू कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने होटल से दो युवतियों को रेस्क्यू किया है तथा मौके से कुछ नकदी भी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।