होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन

16
--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

----Advertisement----

होटल प्रंबधन संस्थानहमीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन बडे़ हर्षोल्लास से आज दिंनाक 02 अप्रैल 2025 कोे मनाया गया। इस समारोह का उद्धेश्य इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् भविष्य में और अधिक उँचाईयों पर पहुँचनें के लिए छात्रों के उत्साह को बढाना है।

इस समारोह के मुख्य अतिथि राहुल चौहान प्रिंसिपल आई0एच0एम0 हमीरपुर व पुनीत बंटा, विभागाध्यक्ष होटल प्रंबधन संस्थान रहे।

इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल चौहान प्रिंसिपल आईएचएम हमीरपुर, विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा व पीयूष ठाकुर प्रशासन लेखा अधिकारीने दीपक प्रज्जवलित करके किया।

मुख्याअतिथि ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने को लेकर कड़ा परिश्रम करना चाहिए। किसी भी मंजिल को पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है तभी आगे बढ़ा जा सकता है।

इसके बाद मुख्यातिथि ने समस्त तृतीय वर्ष, डिप्लोमा फूड एंड बीबरेज व क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शनके छात्रों को इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के व अच्छी-अच्छी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी पाने के लिए बधाई दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने निर्वतमान छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति व उज्जवलभविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इसके पश्चात्् छात्रों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जिसकी शुरुआत गणेश वदंना से हुई। कार्यक्रम का सबसे मुख्य क्रेंद हिमाचली नाटी रही। जिसमें सजल, साहिल, उदय, व प्रवीण आदिने हिस्सा लिया। हिमाचली नाटी की प्रस्तुति ने खुब दिल लुभाया।

विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल सचिन ठाकुर और मिस फेयरवेल कनिका बनियाल रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों, अध्यापकों व संस्थान के अन्य कर्मचारियों का धन्यावाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here