44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार लड़कियों में से पांच हजार अनुत्तीर्ण
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में लड़कियां न केवल टॉपर लिस्ट में बल्कि संख्या में भी लडक़ों से अधिक पास हुई है। करीब 44 हजार छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिनमें से नौ हजार फेल हो गए हैं, जबकि 42 हजार छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से सिर्फ पांच हजार ही फेल हुई हैं।
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इस वर्ष कुल 86,373 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 71,591 विद्यार्थी सफलता प्राप्त करने में सफल रहे हैं। इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.16 रहा है। आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 43,910 छात्र और 42,183 छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें से 34,687 छात्र और 36,904 छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
- विभिन्न श्रेणियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सामान्य वर्ग के कुल 42,690 विद्यार्थियों में से 36,113 उत्तीर्ण हुए हैं।
- अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के 23,847 विद्यार्थियों में से 19,364 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के 5,341 विद्यार्थियों में से 4,233 ने परीक्षा पास की है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 14,215 विद्यार्थियों में से 11,881 उत्तीर्ण हुए हैं।
- लिंग के आधार पर सामान्य वर्ग में 20,671 छात्राओं में से 18,325 और 22,019 छात्रों में से 17,788 ने सफलता प्राप्त की है।
- इसी प्रकार, अनुसूचित जाति वर्ग में 12,020 छात्राओं में से 10,323 और 11,827 छात्रों में से 9,041 उत्तीर्ण हुए हैं।
- अनुसूचित जनजाति वर्ग में 2,651 छात्राओं में से 2,215 और 2,690 छात्रों में से 2,018 ने सफलता हासिल की है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग में 6,841 छात्राओं में से 5,940 और 7,374 छात्रों में से 5,940 उत्तीर्ण हुए हैं।