हिमाचल सचिवालय का माली बनने के लिए बीए और एमए पढ़े युवाओं में लगी होड़ 

--Advertisement--

Image

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में माली बनने के लिए एमए, बीए और कई ऊंची डिग्रियों वाले अभ्यर्थियों में होड़ लग गई है, जबकि इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं रखी गई है। ये बहुउद्देश्यीय 42 पद फ्राश, माली और चौकीदार के हैं। इन पदों को भरने के लिए छह मई तक आवेदन अवर सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, आर्म्सडेल भवन, शिमला के पते पर मांगे गए हैं। इसके लिए आयु सीमा एक जनवरी 2021 तक 18 से 45 साल तय की गई है।

इनके चयन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के 85 अंक मिलेंगे, जबकि मूल्यांकन के 15 अंक होंगे। सामान्य श्रेणी के लिए 19 पद होंगे। बाकी आरक्षित होंगे। इन पदों के लिए आवेदन 26 मार्च को मांग लिए गए थे। उसके बाद से अब तक बड़ी संख्या में आवेदन मिल चुके हैं। सचिवालय की नौकरी में तबादले का भी झंझट नहीं होता है। सारी उम्र एक ही जगह पर नौकरी करनी होती है। ऐसे में यहां की नौकरी में हर कोई दिलचस्पी ले रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ये आवेदन चौंकाने वाले हैं। इनमें कई मास्टर डिग्री धारक हैं।

नेताओं से भी संपर्क में जुुटे अभ्यर्थी 
इन पदों के निकलते ही कई अभ्यर्थी नेताओं से भी संपर्क करने में जुट गए हैं। कई लोगों में इस तरह की चर्चा है कि सचिवालय की नौकरी है तो स्वाभाविक तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया में नेताओं का दबाव भी रहेगा। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि भर्ती नियमानुसार एक चयन प्रक्रिया अपनाकर ही होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...