हिमाचल में 73 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट के बाद दुराचार, आरोपी फरार

--Advertisement--

हिमाचल में 73 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट के बाद दुराचार, आरोपी फरार

ऊना – अमित शर्मा

जिला ऊना के उपमंडल अंब के एक गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने 73 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर दुराचार किया। घटना के बाद आरोपी महिला को मृत समझकर मौके से फरार हो गया। होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात्रि वृद्ध महिला खाना खाने के बाद अपने घर के बरामदे में बैठी थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति वहां पहुंचा और कुछ देर बाद जबरदस्ती घर में घुस आया। महिला के अनुसार, आरोपी ने पहले गला पकड़कर मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई। लगभग दो घंटे बाद जब उसे होश आया, तो उसने अपने कपड़े अस्त-व्यस्त पाए और पूरे शरीर में गंभीर चोटों का अनुभव किया।

पीड़िता ने बताया कि उसने रात में दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन पाया कि वह बाहर से बंद था। गुरुवार सुबह कराहने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा खोलकर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद गांव के उपप्रधान की मदद से वृद्ध महिला को अंब अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने पूरी घटना के बारे में बताया।

पुलिस कार्रवाई:

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने न केवल उसके साथ दुराचार किया, बल्कि उसका मोबाइल भी छीनकर फरार हो गया। वृद्ध महिला का कहना है कि आरोपी उसे मृत समझकर छोड़ गया था।

एसपी ऊना राकेश सिंह के बोल

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...