हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, लाहुल व मनाली की पहाड़‍ियों में हल्का हिमपात

--Advertisement--

कुल्लू- आदित्य

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही जिला लाहुल स्पीति व पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। इस कारण प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है व मौसम ठंडा हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है।

रोहतांग दर्रे के दोनों ओर घाटियों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे सभी मार्गों पर पत्थर व मलबा गिरने से सफर जोखिम भरा हो गया है। गुलाबा से रोहतांग तक जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। लेकिन मार्ग अभी बहाल है। ग्रांफू काजा मार्ग पर भी भूस्खलन होने से सफर जोखिमभरा हो गया है। मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे के आसपास बर्फबारी शुरू हो गई है। लेकिन वाहनों की आवाजाही अभी सुचारू है।

मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है। चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया है। लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।

दूसरी ओर इन दिनों मनाली में सेब तुड़ान व लाहुल में गोभी का सीजन चल रहा है। लगातार जारी बारिश ने इन किसानों बागवानों की भी दिक्कत बढ़ाई है। मनाली के एसडीएम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने मौसम के मिजाज को देखते हुए ट्रैकर सैलानियों को ऊंचे क्षेत्रों में न जाने का आग्रह किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...