पिता का शव घर में और बेटे का शव झील में मिला, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, हमीरपुर में पिता-पुत्र की संदिग्ध मौत से हड़कंप
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। मंगलवार को पिता पुत्र की लाश घर और झील से मिली। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले में मंगलवार सुबह बड़सर थान क्षेत्र के सकरोहा गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति मौजी राम पुत्र स्व. संतराम का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। वहीं शाम को उनके बेटे अशोक कुमार का शव गोबिंद सागर झील के लठयाणी घाट से मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को परिवार को सूचना मिली कि बंगाणा उपमंडल के लठयाणी घाट पर झील में एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता मिला। शव की पहचान जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर अशोक कुमार पुत्र मौजी राम निवासी सकरोहा, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय मौजी राम अधरंग का मरीज था और उसका बेटा अशोक ही उसकी देखभाल करता था, लेकिन पांच दिन से लापता था। वहीं, घर को बाहर से ताला लगा हुआ था। मौजी राम कई साल से अपने छोटे बेटे के साथ रहता था क्योंकि घर गांव के एक कोने में था और इस वजह से वहां ज्यादा चहल पहल भी नहीं थी।
गांव का ही कोई शख्स मौके से गुजरा तो उसे बदबू आई और फिर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर घर का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर बुजुर्ग का शव फर्श पर पड़ा हुआ है। अहम बात है कि घर से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। शव पर भी कोई निशान नहीं है। ऐसे में इसे इतिफाकिया मौत माना जा रहा है।
डीएसपी लालमन शर्मा के बोल
डीएसपी लालमन शर्मा ने मामलों की पुष्टि की है। एक ही दिन में पिता और पुत्र की असामान्य परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में शोक फैला दिया है।