हिमाचल में कोरोना की दस्तक : सिरमौर में 82 वर्षीय महिला मिली पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के जिला सिरमौर में कोरोना का पहला मामला सामने आया है।

पच्छाद उपमंडल के बनाह की सैर की 82 वर्षीय महिला डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

महिला को जुकाम, बुखार और बीपी की समस्या के चलते नाहन लाया गया था, जहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव निकली।

डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके चलते डॉक्टरों ने आवश्यक उपचार और दवाएं देने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

बताया गया है कि आने वाले एक-दो दिनों में सराहां अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम उनके घर जाएगी और पूरे परिवार के सैंपल लिए जाएंगे।

बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल के बोल 

बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट के जरिए पॉजिटिव आई है और अब उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मंडी भेजा जाएगा, जिससे कोरोना वायरस के वेरिएंट की जानकारी मिल सकेगी।

डॉ. मोनीषा ने यह भी बताया कि महिला के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी। फिलहाल आरटी पीसीआर टेस्ट शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन इसके लिए विभाग को किट्स भेजने का अनुरोध किया गया है।

नाहन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए गए हैं और ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से कार्यशील है।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,000 से ऊपर पहुंच चुकी है और बीते 24 घंटों में 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...