हिमाचल के इस गांव में शादियों में नहीं परोसी जाएगी बीयर और डिस्पोजल, नियम तोड़ा तो देना होगा 10 हजार जुर्माना

--Advertisement--

शादी समारोह में नहीं परोसी जाएगी बीयर, डिस्पोजल के प्रयोग पर भी लगाई रोक, नियम तोड़ने पर देना होगा भारी जुर्माना

चम्बा – भूषण गुरुंग

चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत लुज के वार्ड एक विष्ठाओं वनवास में शादी व अन्य समारोहों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही बीयर भी नहीं परोसी जाएगी।

उल्लंघन करने वालों पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। वार्ड में लगभग 60 परिवार हैं। यह निर्णय वार्ड के प्रजामंडल विष्ठाओं वनवास ने लिया है। मंगलवार को बैठक में स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति और जंगलों में फलदार पौधे लगाने का भी निर्णय लिया गया।

प्रजामंडल के अध्यक्ष अमित कुमार स्नातक हैं। उन्होंने कहा कि डिस्पोजेबल सामग्री के उपयोग से पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इसलिए समस्त प्रजामंडल सामूहिक तौर पर बर्तन खरीदेंगे।

इसके लिए धन की व्यवस्था भी की गई है। शादी समारोह अमीर के घर में हो या गरीब के घर में, बीयर परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रजामंडल ने कहा कि हर परिवार यह भी सुनिश्चित करेगा कि वह जंगलों में फलदार पौधे लगाए ताकि जंगली जानवर गांव की ओर न आएं।

इन कार्यों की निगरानी के लिए कमेटी का गठन 

कार्यों की निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अमित कुमार अध्यक्ष, राजकुमार सचिव, राजकुमार कोषाध्यक्ष और जयसिंह मुख्य सलाहकार बनाए गए। लक्ष्मण सिंह, हेमराज, पानसिंह, लाल सिंह, हामम सिंह, हरि सिंह तथा अजित सिंह सदस्य होंगे।

गांव में स्वच्छता अभियान और जंगलों में फलदार पौधे लगाने का निर्णय

विष्ठाओं वनवास ग्राम वार्ड-एक लुज पांगी के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि गांव में स्वच्छता अभियान नशामुक्ति और जंगलों में फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। उल्लंघन करने पर प्रजामंडल जुर्माना करेगा। शादी समारोह में डिस्पोजेबल सामग्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बर्तन खरीदने के लिए 1.46 लाख रुपये का प्रविधान किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...