हिमाचल की महिला से चंडीगढ़ में छेड़छाड़: गेस्ट हाउस में घूसा शख्स, जबरदस्ती गले लगाया, बोला- आप तो मेरी…

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश से पति का इलाज करवाने आई महिला के साथ सेक्टर-42 के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके बयान बदल दिए। महिला ने एसएसपी को शिकायत देकर बयान की असल कॉपी दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि महिला ने समझौते के आधार पर बयान दिए थे और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

थाना प्रभारी का कहना है कि एसएसपी की ओर से कोई इंक्वायरी मार्क होकर नहीं आई है, यदि आती है तो मामले की जांच की जाएगी। महिला के मुताबिक उसके साथ छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। वह एफआईआर की कॉपी लेने आई थी। यह घटना 9 जून 2025 की है।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति का मोहाली के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। इस दौरान वह सेक्टर-42 के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में ठहरी थी। रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर जन्मतिथि पूछी। जब महिला ने इसका कारण पूछा तो उसने सुबह बात करने को कहा।

महिला का आरोप है कि सुबह वह व्यक्ति गेस्ट हाउस के कमरे पर पहुंचा और जबरन उसे खींचकर गले लगाने लगा। विरोध करने पर आरोपी बोला, आप तो मेरी बहन जैसी हो। इससे घबराई वह कुछ नहीं बोली और गेस्ट हाउस से निकलकर सीधे अस्पताल चली गई। वह पति की बीमारी को लेकर मानसिक रूप से पहले ही परेशान थी इसलिए किसी को कोई जानकारी नहीं दी।

हालांकि, 9 जून को ही महिला दोबारा गेस्ट हाउस पहुंची और उस व्यक्ति से पूछा कि उसने उसे छूने और जन्मतिथि पूछने की हरकत क्यों की। इस पर आरोपी ने आरोपों से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी।

महिला ने शिकायत में बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने घटना का वीडियो भी बना रखा था, लेकिन जब 11 जुलाई को महिला एफआईआर की कॉपी लेने पहुंची तो उसमें दर्ज बयान बदले हुए थे। महिला का आरोप है कि जो कॉपी उसे दी गई है उसमें बयान बदले हुए हैं।

सेक्टर-36 थाना प्रभारी जेपी सिंह के बोल

सेक्टर-36 थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि मामले में डीडीआर दर्ज की गई थी। घटना बदतमीजी की थी लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। महिला ने समझौते पर दस्तखत भी किए थे और उस पर जांच अधिकारी के भी हस्ताक्षर हैं। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी कि आखिर महिला बयान बदलने की बात क्यों कह रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...