हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बुजुर्ग महिला ब्लॉगर ‘शकुंतला आंटी’ के साथ मारपीट की गई है. उनके पति औ उनके साथ पड़ोसियों ने बेरहमी से मारपीट की है, जिसमें बुजुर्ग महिला को चोट लगी है.
आरोप है कि पड़ोसियों ने डंडे के साथ बुजुर्ग दंपति को पीटा. घटना की वीडियो भी वायरल हुई है और सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
दरअसल, कांगड़ा के पालमपुर के थुरल की शकुंतला देवी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. बुजुर्ग शकुंतला आंटी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट रहतीं हैं औऱ लोग उन्हें प्यार से शकुंतला आंटी कहते हैं.
बताया जा रहा है कि शकुंतला आंटी और उनके पति सुरेश कुमार के साथ पड़ोसियों ने जमीनी विवाद के चलते झगड़ा किया. फिलहाल थुरल पुलिस ने पीड़ित शकुंतला देवी का सिविल अस्पताल थुरल में मेडिकल करवाया है और कार्रवाई की जा रही है.
उधर, शकुंतला आंटी ने झगड़े और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग महिला ने घर का अंदर से दरवाजा बंद किया है. बाहर पड़ोसी मौजूद हैं. इसमें एक युवक, महिला सहित कुछ लोग नजर आ रहे हैं. एक महिला खिड़की पर हाथ मारते हुए जोर जोर चिल्लाते हुए गुस्सा करती हुई दिख रही हैं.
एक अन्य वीडियो में शकुंतला अपने शरीर पर आए जख्मों को दिखाते हुए कहती है कि गप्पी के छोटे बेटे सब्बू ने उनके साथ मारपीट की.
शकुंतला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी परिवार मेरे पति को टॉर्चर कर रहे हैं और पूरा परिवार मारने के लिए आय़ा है. महिला ने एक वीडियो में दिखाया कि गाड़ी उनके घर के पास खड़ी है और उसमें पूरा परिवार मारने के लिए आया है.
सोशल मीडिया पर फोलोअर्स
शकुंतला आंटी के सोशल मीडिया पर काफी फोलोअर्स हैं. वह अपने दिनचर्या के वीडियो फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. फेसबुक पर उनके करीब 45 हजार फोलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 37 हजार फोलोअर्स हैं,

