हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा की समाज सेवा में अनूठी पहल

--Advertisement--

Image

कांगड़ा- राजीव जसवाल

हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा ने नगर परिषद प्रांगण काँगड़ा में समाज सेवा की अनूठी पहल शुरू कर गरीबो की मदद में आगे आए। इस मौके पर उपमण्डल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा मुख्य अतिथि क़े रूप में पधारे। सर्व प्रथम संगठन क़े अध्यक्ष श्याम वर्मा द्वारा एस डी एम काँगड़ा को टोपी पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया ओर बाकी सभी पदाधिकारियो द्वारा गुलाब की कलियाँ देकर भव्य स्वागत किया गया।

सर्व प्रथम सुदेश सहोंतरा ने संगठन की गति विधियों की जानकारी दी तो एस डी एम साहब ने इस समाजिक कार्यों की दिल खोल पर प्रशंसा की। उसके बाद संगठन क़े पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित परिवारों को राशन, कम्बल ओर हर परिवार को कुछ कपड़े संगठन द्वारा एस डी एम क़े माध्यम द्वारा वितरण किये गये।

पूजा पत्नी प्रवीण कुमार वार्ड नंबर 5 काँगड़ा, रुक्मणि पत्नी राम कुमार मिशन रोड काँगड़ा, सुनीता देवी काँगड़ा, लज्या देवी जोगीपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 बाई पास रोड, खेम राज अब्दुलापुर, रमेश कुमार जयंती विहार काँगड़ा इन लोगो को जरूरत का समान वितरित किया गया।

इस मौके पर संगठन क़े महासचिव विनय गुप्ता ने रुक्मणि देवी की नौवीं कक्षा की छात्रा जो आर्थिक तंगी क़े चलते स्कूल की फीस ना भरने क़े कारण जिसका जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगड़ा से नाम कट गया हैं उसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान क़े अंतर्गत अडॉप्ट कर लिया हैं ओर ज़ब तक जहां तक पढ़ाना चाहे पढ़ सकती हैं उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा विनय गुप्ता उठाएगे।

इसी क़े साथ अध्यक्ष श्याम वर्मा ने पप्पू जिनकी जूतों की दुकान डुंगा बाजार काँगड़ा में थी जोकि पिछले दिनों हाल ही में अग्नि की भेंट चढ़ गई थी उसे फोरी राहत क़े रूप में पांच हजार रूपए दिये। अंत में श्याम वर्मा ने एसडीएम काँगड़ा ओर संगठन क़े उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया। संगठन क़े अध्यक्ष श्याम वर्मा ने बताया की संगठन आगे भी इसी तरह निरंतर जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करता रहेगा।

इस मौके पर श्याम वर्मा, नरिंदर त्रेहन, सुमन महाशा, विनय गुप्ता, सुदेश सहोंतरा, गौरव कथूरिया, पंडित अशोक हिमाचली, पंकज ओबरॉय, प्रमन चटवाल कुमार, मनोज कुमार, कांता सरोच, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद काँगड़ा अशोक शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...