हारचकियाँ में पुलवामा शहीद तिलकराज की याद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

--Advertisement--

लंज- निजी संवाददाता

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हारचक्कियां के पंचायत भवन में शहीद तिलक राज की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां शहीद तिलक राज अमर के नारे लगाए गए, वहीं मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

चड़ी जिला परिषद वार्ड से सदस्य एवं जिला कांगड़ा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भगवान बुद्धा चेरिटेबल ब्लड सेंटर वीरता के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

जिला परिषद सदस्य एवं युकां जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद तिलक राज ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं को शहीदों के जीवन के बारे में जानने का मौका मिलता है, वहीं देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, वहीं युवाओं ने अपनी इच्छा से आकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है, ऐसे में शहीद की याद में रक्तदान से बड़ा आयोजन नहीं हो सकता। उन्होंने शहीद के परिवार सदस्यों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान तिलक राज प्रधान हारचक्कियां, मनजीत राणा प्रधान ठेहड़, हेमराज प्रधान परगोड़, रेखा देवी प्रधान अप्पर लंज, तमन्ना कुमारी बीडीसी मेंबर ठेहड़-हारचक्कियां, गोपाल उप प्रधान हरनेरा, ओंकार सिंह उपप्रधानहारचक्कियां, बिक्रम सिंह उपप्रधान भ्रूप लाहड़, करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष विशाल, कांगड़ा यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इशांत चौधरी सहित वार्ड पंच राकेश कुमार, सुमन लता, बलबीर, सुनीता देवी सहित युवा मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...