लंज- निजी संवाददाता
देश-प्रदेश को साफ-सुथरा बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ सहित न जाने कितने नामों से स्वच्छता अभियान चलाए गए लेकिन कोई भी अभियान सिरे नहीं चढ़ पाया।
सरकारों के परिवर्तन के साथ ही अभियान का नाम बदल कर नया नाम दे दिया गया परंतु स्वच्छता की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ।विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत पड़ने वाले हारचकियाँ बाजार में लगभग 250 के करीब दुकानें हैं।तथा इसके साथ ही उपतहसील कार्यालय भी है।
हारचकियाँ में भारतीय स्टेट बैंक व हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा भी स्थापित है। लेकिन हारचकियाँ बाजार में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
केवल धीमान,अंकुश कुमार संदीप सिंह,रविन्द्र कुमार मिलाप चंद,प्रवीण सिंह,रिंकू,सहित दुकानदारों का कहना है कि हारचकियाँ बाजार में जल्द से जल्द सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस बारे में पंचायत प्रधान हारचकियाँ तिलक से बात हुई सार्वजनिक शौचालय के लिए जमीन मिल गई है तथा पंचायत में प्रस्ताव डालकर कर फाइल अनुमति के लिए भेजी है अनुमति मिलते ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।