हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल

--Advertisement--

कहा…लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को प्रदेश सरकार वचनबद्ध, स्वास्थ्य मंत्री ने लोअर कांगड़ा के सिविल अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

नूरपुर,22 दिसम्बर – स्वर्ण राणा

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट में 3 हजार 415 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने जिला कांगड़ा के सिविल अस्पताल फतेहपुर, ज्वाली, नूरपुर तथा इंदौरा में दौरा करने के दौरान कही। स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी सिविल अस्पतालों का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने इस मौके पर उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने सिविल अस्पतालों में मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने तथा मरीजों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है।

हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जा रहे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि लोगों को अपना उपचार करवाने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 68 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जाएंगे जिनमें से 45 बना दिये गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ 6-6 विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए चिकित्सक-मरीज अनुपात में सुधार पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ डाक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों के लिए उपकरण की खरीद की जाएगी।

फतेहपुर सिविल अस्पताल के लिए बनाया जायेगा नया भवन

स्वास्थ्य मंत्री ने फतेहपुर सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि इस अस्पताल का भवन आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है इसीलिए अस्पताल के साथ लगती खाली जगह पर अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नये भवन के लिये धन का प्रावधान कर प्राथमिकता पर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों के आवासीय भवनों की रिपेयर भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फतेहपुर अस्पताल में

रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बिस्तर के अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण साइट का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल के रेट्रोफिकेशन और नवीनीकरण कार्य के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया गया है।

उन्होंने नूरपुर में माँ शिशु अस्पताल के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए तुरंत डेढ़ करोड़ रुपये देने की बात भी कही।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील रहती है। प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर उपचार और सुवधाएं मिले, इसके लिए कांग्रेस सरकार लगातार कार्य कर रही है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार,विधायक भवानी पठानिया,मलेंद्र राजन तथा पूर्व विधायक अजय महाजन, सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी, उपनिदेशक डॉ रमेश डोगरा तथा अन्य प्रशाशनिक अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...