उपमंडल स्तर पर ही आनलाइन लॉगिन के माध्यम से दस्तावेज होंगे जमा, सात फरवरी से लोगों को मिलेगी सुविधा, कर्मचारियों को दिया जा रही ट्रेनिंग
धर्मशाला, 02 फरवरी- राजीव जस्वाल
आत्म रक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस का नवीनीकरण के लिए अब लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब उपमंडल स्तर पर ही लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवश्यक फार्म जमा करवाने की सुविधा उपमंडल स्तर पर ही दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विधायक प्राथमिकता की बैठक के दौरान कांगड़ा जिला के विधायकों द्वारा उपमंडल स्तर पर लाइसेंस के नवीनीकरण का मामला उठाया गया था, मुख्यमंत्री के आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कांगड़ा जिला प्रशासन ने इसी सप्ताह से उपमंडल स्तर पर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए प्रक्रिया आरंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह जानकारी एडीएम रोहित राठौर ने देते हुए बताया कि आत्मरक्षा के हथियारों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए उपमंडलाधिकारियों के आनलाइन लॉगिन तैयार कर दिए गए हैं तथा सात फरवरी से यह सुविधा लाइसेंसधारकों को मिलना आरंभ हो जाएगी। एडीएम ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण के दस्तावेज अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लाइसेंस का नवीनीकरण के दस्तावेज उपमंडल स्तर पर ही लॉगिन के माध्यम से अपलोड हो जाएंगे तथा आनलाइन ही जिला स्तर पर इसको स्वीकृति भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बतौर लाइसेंस जारीकर्ता अथॉरिटी होने के नाते वह स्वयं ही उपमंडल स्तर पर जाकर लाइसेंस नवीनीकरण संबंधी मामलों का निपटारा भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लाइसेंसधारकों के खिलाफ अपराधिक मामले हैं उनको जिला स्तर से ही लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आना पड़ेगा। एडीएम रोहित राठौर ने बताया कि इससे पहले उपमंडल स्तर पर फसलों को पशुओं से बचाने के लिए हथियारों के लाइसेंस उपमंडलाधिकारी के माध्यम से जारी किए जाते हैं।