
चम्बा- भूषण गुरुंग
विधायक विक्रम जरयाल द्बारा ग्राम पंचायत चुहन में तीन एंबुलेंस रोड के उद्घाटन व भूमि पूजन समारोह में शिरकत की गई। पंचायत प्रतिनिधियों व समस्त ग्रामवासियों ने विधायक विक्रम सिंह जरयाल का पंचायत चुहन में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और पंचायत में पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों द्बारा विक्रम जरयाल को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
विधायक के अलावा इस समारोह में उपस्थित रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी टोपी व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। विधायक द्बारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना के साथ इन विकास कार्यों को अंजाम दिया।
विधायक सबसे पहले ग्राम पंचायत चुहन के गांव मिहनु में पहुंचे। यहां उन्होंने मिहनू से चुहन एंबुलेंस रोड का उद्घाटन किया। जिसे विधायक निधि और मनरेगा के तहत 9 लाख 20 हजार रुपए की राशि से तैयार किया जाएगा।
इस उद्घाटन समारोह के उपरांत विधायक गांव घराटनाला पहुंचे। यहां उन्होंने एमबुलेंस रोड घराटनाला से दरवाड का भूमि पूजन करते हुए, उसका उद्घाटन किया। इस मार्ग को भी मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पथ योजना व मनरेगा के तहत 10 लाख रुपए की राशि से तैयार किया जाएगा।
दो सड़कों के उद्घाटन के उपरांत विधायक गांव गढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने एंबुलेंस रोड गढ़ से मुगागर का भूमि पूजन किया। उद्घाटन व भूमि पूजन समारोह के उपरांत विधायक विक्रम जरयाल ने गांव गढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
कई लोगों द्बारा बताई गई समस्याओं का निवारण मौके पर किया और कुछ एक लोगों द्बारा बताई गई समस्याओं का निपटारा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
