चम्बा, भूषण गुरुंग
स्वामी हरिगिरि एब स्वामी राजेश्वरवररा भारती नंद के सन्यास आश्रम मे आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर में आज मंदिर परिसर मे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सुबह मंदिर परिसर मे पंडित नवीन शर्मा के अगुवाई में हवन पूजन किया गया। औऱ उसके पश्चात स्थानीय लोगो द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
मंदिर के ट्रस्टी देविंदर राज महाजन द्वारा भोग लगाने के बाद मंदिर के और स्थानीय पंडितों को भोजन के बाद स्थानीय लोगो के लिए भंडारा शरू करवाया गया। जिस में ककीरा ,बकलोह, देवीगाऊ ,भेक्कड, मंगनुई,रुदुवा,घटास्नी ,चीलामा तलाराओर आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।