स्वां नदी में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन JCB और 10 टिप्पर जब्त

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

जिला की स्वां नदी एक बार फिर अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में है। देर रात पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र में दबिश देकर खनन माफिया के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान तीन जेसीबी मशीनें और 10 टिप्पर रेत से लदे हुए पकड़े गए, जिनमें कई बिना नंबर प्लेट के थे।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 12 और 13 अक्टूबर की मध्यरात्रि को पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव के नेतृत्व में की गई। एसएचओ मैहतपुर अंकुश डोगरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की दबिश पड़ते ही अधिकांश चालक अंधेरे और कीचड़ का फायदा उठाकर भाग निकले, हालांकि दो टिप्परों और एक जेसीबी के चालक मौके पर ही पकड़ लिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल तीन जेसीबी मशीनें और 10 टिप्पर कब्जे में लिए हैं। उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुए अन्य चालकों की पहचान पकड़े गए आरोपियों से करवाई जा रही है।

एएसपी भाटिया ने स्पष्ट किया कि पुलिस “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा गिरोह लंबे समय से रात के समय नदी से रेत की चोरी में संलिप्त था, लेकिन अब इस कार्रवाई ने खनन माफिया के हौसले पस्त कर दिए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...

दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए...