कुल्लू- आदित्य
जिला कुल्लू में जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा जहां पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम किया जा रहा है, तो वहीं अब जिला के विभिन्न स्लम एरिया में जाकर गरीब लोगों को गर्म वस्त्र भी बांटे जा रहे हैं, ताकि कड़ाके की ठंड में उन्हें ना रहना पड़े। जिला कुल्लू के भुंतर में भी स्लम एरिया में विश्वास एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी व जन सेवा संघर्ष फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान द्वारा जरूरतमंद असहाय लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए।
जन सेवा संघर्ष फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार व विश्वास एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सोसायटी व फाउंडेशन असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है तथा फाउंडेशन पूरे भारत के 21 राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
गोयल ने कहा की फाउंडेशन अब तक प्रदेश में कई असहाय बच्चो की शिक्षा का खर्च उठा रही है है साथ ही गरीब कन्याओं की शादियां भी करवा रही है। साथ ही फाउंडेशन के संस्थापक रामानंद ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने दुर्गा दास महंत को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लता शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम, जिला अध्यक्ष अनिता, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष विजयलक्ष्मी मौजूद रहे।