सुंदरनगर – अजय सूर्या
बीएसएल जलाशय के किनारे कार सवार युवकों को स्टंट करना महंगा पड़ गया। तेज रफ्तार से कार चलाते हुए चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सीधे हवा में उड़ती हुई झील में समा गई।
कार में चालक सहित सवार 2 युवकों ने जैसे-तैसे कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन के माध्यम से जलाशय से बाहर निकाला।
सुंदरनगर थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया कि युवक पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही चालक युवक का लाइसैंस भी रद्द कर दिया गया है।