ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना की टीम ने मंगलवार को सीजीएसटी इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान अंशुल धीमान निवासी पालमपुर (कांगड़ा) के रूप में हुई है। विजिलेंस थाना ऊना की टीम ने घंटों देर तक चली इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से कुल 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर शिकायतकर्ता ने मामला विजिलेंस को सौंपा। डीएसपी विजिलेंस ऊना फिरोज खान की अगुवाई में टीम ने शिकायत की पुष्टि की और आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई।
तय योजना के तहत मंगलवार विजिलेंस की टीम ने जीएसटी कार्यालय ऊना में छापा मारा और पहली किस्त के तौर पर ली जा रही 50 हजार की राशि सहित इंस्पेक्टर को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद की और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। डीएसपी विजिलेंस ऊना फिरोज खान ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
क्या मामला था, जिसे सैटल करना था
बताया जा रहा है कि ऊना के एक बैटरी के सप्लायर ने पांच से छह लाख की गलत रिटर्न फाइल की थी और वह पकड़ा गया था। इसी एवज में आरोपी ने 1.50 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी और 1.29 लाख रुपये में मामला फिक्स हुआ था।मंगलवार को 50 हजार रुपये की पहली किस्त दी जानी थी हालांकि, सप्लायर ने इसकी शिकायत विंजिलेंस से की और फिर आरोपी गिरफ्तार हुआ।