शाहपुर, नितिश पठानियां
आज दिनांक 10 3 2021 को सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। इसमें मुख्य रूप से शाहपुर खंड से आए हुए स्वास्थ्य शिक्षक अर्चना गुरुंग ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें किशोरावस्था, तंबाकू से होने वाली बीमारियों और स्वस्थ रहने के प्रति बच्चों को अवगत कराया।
उन्होंने बच्चों को अपने अंदर अच्छी आदतें तथा समाज के अंदर उनका प्रचार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य अश्विनी धीमान ने मुख्य अतिथि अर्चना गुरुंग का आभार प्रकट करते हुए कहां की जो जानकारी उन्होंने बच्चों को दी है यह जानकारी बच्चों को जागरूक करने के लिए मिलती रहनी चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध-निदेशक बादल, शिक्षा समाज के अध्यक्ष, प्रकाश चंद, सोनू शर्मा, रजनी, राहुल, शिलानी राणा तथा अन्य अध्यापक मौजूद रहे।