मंडी- नरेश कुमार
सुंदरनगर के विधायक महामहिम राकेश जम्वाल के मामा के दो लड़को व भाजपा नेता द्वारा आईटीबीपी इलाहाबाद मे तेनात एक सैनिक की पत्नी व मां से मण्डी जिला के जजरोत गाँव के समीप छेड़खानी, मारपीट व कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस थाना बल्ह व एसपी मंडी को लिखित शिकायत के बावजूद भी एफआईआर तक दर्ज नही हुई है।
हालाँकि पुलिस ने ओपचारिकता के लिए घटना स्थल का दोरा किया। पीड़ितों का मेडिकल भी करवाया। लेकिन महिलाओ के फटे कपड़े कब्जे निवेदन के बावजूद कब्जे मे नही लिए ना ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही की।
पीड़िता सैनिक की पत्नी राज कुमारी ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस दबाव में कार्य कर रही है और अभी तक पुलिस ने उन्हें ना तो शिकायत की कॉपी दी है ना ही पुलिस मैडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी देती है।
पुलिस ने जो उनके बयान लिखे है उसे पढ़ाया ना गया और उस पर जबरदस्ती बिना पढ़े साईंन करवाया। पीड़ित ने बताया कि मामले की उन्होंने एसपी मण्डी से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि 8 दिसंबर को अपनी सास के साथ घास काटने गई हुई थी। वहां पर कुशाल कुमार और निशु उर्फ मुकेश चंदेल नाम के दो लड़के आए उन्होंने उसके हाथ मरोड़े, पीछे की और पकड़ लिए और उसकी कमीज फाड़ कर उसकी छातियों को मसला और मारपीट भी की । वह चिल्लाई तो डंडे से पीटा जिसके चलते महिला को चोटें आई।
जब महिला दोबारा चिल्लाई तो उसकी सास मौके पर आई। उसके बाद दोनों आरोपियों ने उनको गंदी गंदी गालियां भी दी। महिला का कहना है कि उन दोनों ने उनको तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद महिला ने 100 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस मौके पर भी आई। पुलिस द्वारा महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया, उनका मेडिकल करवाया गया ।
पीड़िता का कहना है कि उसको शिकायत पत्र पढ़ने तक नही दिया गया।उन्होंने पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को लिखित में शिकायत दी। लेकिन आज छह दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नही की है।
आपको बता दे कि इस केस में आरोपी निशु उर्फ मुकेश व कुशाल सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्वाल की बुआ के लड़के है और भारतीय जनता पार्टी का नेता भी है तथा पार्टी के बड़े पदों पर भी आसीन है। पीड़ित महिला और उसके भाई का कहना है कि विधायक का रिश्तेदार होने के चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही कर रही है।
अब यह मामला मीडिया की नजर में आ चुका है, देखना यह होगा कि पुलिस कानून का पालन करती है या नेता/विधायक का आदेश मानती है। वही मामले पर जब एसपी मण्डी शालिनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह पुलिस भर्ती में व्यस्त थी मामले सबंधित जानकारी ले आगामी कार्यवाही की जा रही है।