सैंज- रजनीश
सैंज घाटी में पिछले कल रात से भारी बर्षा के कारण लोगो को टमाटर गोवी सेव इत्यादी कई प्रकार की फसलो का भारी नुकसान हो गया है। बोह नगदी फसल समय पे सब्जी मंडी नही पहुँच पाई। छोटी गाड़ी के आलबा कई बसे भी रुकी हुई थी।
ग्रामीण डोले राम, मेहर सिंह, नूप राम, खेम राज, खुब राम निमत राम, आलम चन्द, पलसरा, क्रिश्चियन चंद, खेतों में रोड का कहना है की बरसात बरसने से सैंज घाटी की कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और ग्राम पंचायत गदापरली निहानी से मरोड़ जाने बाला रास्ता जगह जगह से खराब है।
बनही देहरी धार पंचायत में मनु मंदिर से तुंग जाने बाला रास्ता भारी बारिश से स्लैएद हाय है। एक्स सीन चमन ठाकुर ने कहा है कि मौके की रिपोर्ट मांगी जाएंगी जल्द ही रोड को ठीक किया जाएगा