सुबह की आरती के साथ सम्पन्न हुआ शिव नुआला

--Advertisement--

Image

बकलोह – भूषण गूरुंग

उपमंडल भटियात के अंतर गत आने वाला पंचायत टुंडी में जहाँ पर नुआला कमेटी टुंडी की और से कल रात 12 मार्च को नुआले का कार्यक्रम टुंडी ग्राउंड मे रखा गया है। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप मे हिमाचल के वन मंत्री राकेश पठानिया औऱ विशेष अतिथि के रूप मे विक्रम सिंह जरियाल और डी सी चम्बा डी सी राणा औऱ एस डी एम भटियात बच्चन सिंह एस डी एम सिहुंता मिकुल ने भी शिरकत की ।

नुआला ग्राउंड में पहुचने पर भटियात नुआला कमेटी की ओर से ढोल औऱ नगाड़ो से उनका स्वागत किया गया। वही भटियात नुआला कमेटी के अध्यक्ष जे करण और कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियो को भगवा कलर का पटका, बेच औऱ स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया ।

उसके बाद कमेटी संचालक द्वारा मंच का संचालन करते सभी स्थानीय कलाकारों को अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करने को कहा गया । सभी कलाकारों ने अपने अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ठीक 8,30 बजे हिमाचल मशहूर के लोक गायक सुनील राणा ने स्टेज में जैसे ही पहुचे लोगो मे तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ही पंडाल गुज गया।

वही सुनील राणा ने शिव भोले के एक से एक भजन गा कर लोगो को पंडाल मे झूमने को मजबूर कर दिया। वही वन मंत्री राकेश पठानिया और हिमाचल के मुख्या सचेतक एवं भटियात के लोक प्रिया विधायक विक्रम सिंह जरियाल भी अपने कदमो को रोक नही पाए और नुआले के बीच मे झूमते हुय नज़र आये।

ठीक 10,30 बजे स्टेज मे उन सभी लोगो को समानित किया गया। जिन लोगो ने इस नुआला मे अपना योग दान दिया । वही मुख्याअतिथि राकेश पठानिया ने नुआला कमेटी को 1 लाख और 10 लाख ग्राउंड बनाने और 3 लाख कुंजर महादेव मंदिर कमेटी को देने की घोषणा की । वही विक्रम सिंह जरियाल ने भी 1लाख 21 हज़ार रुपये नुआला कमेटी को देने की घोषणा की।

वही 11बजे शिव भोले के नुआला गाने वालो द्वारा नुआला पूजन करने के बाद एक से एक भजन गाकर लोगो को थिरकने पर मजबूर किया। सुबह 6 बजे तक लोग नीले आसमान के नीचे झूमते हुय नज़र आये। सुबह आरती के बाद सभी को प्रसाद बाटे गए। उसके बाद सभी अपने घरों में चले गए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...