सुंदरनगर, 16 फरवरी – अजय सूर्या
यूं तो देश और परंपराओं को देश के युवाओं के हाथों में सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ युवा अपनी सांस्कृतिक परंपराओं की मर्यादा को तार-तार करने पर आमादा हैं। ऐसा ही एक वाकया उस समय देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी युगल को मंडी जिला के सुंदरनगर बीएसएल जलाशय के किनारे अश्लील हरकतें करते देखा गया।
वीडियो कब का है और किसने बनाया है इसको लेकर अभी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में युवक और युवती लगातार अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं जिस कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष पैदा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में सुंदरनगर बीएसएल जलाशय के किनारे एक प्रेमी जोड़ा काफी देर तक अश्लील हरकतें करता दिखा और मौके पर मौजूद लोगों ने अश्लील हरकतों को अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
डीएसपी सुंदरनगर भरत भूषण के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भरत भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरह के मामले सामने न आए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर भी नजर बनाए रखें कि बच्चा किधर और कहां किस समय जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी सुंदरनगर उपमंडल के कई पार्कों और बीएसएल जलाशय के किनारे मर्यादा को तार-तार करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।