हमीरपुर जिला के हैल्थ डिपार्टमेंट ऑफिस का मामला, सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी कर रही जांच
हिमखबर डेस्क
जिला हमीरपुर के हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत एक सीनियर असीस्टेंट पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगे हैं। यह आरोप कार्यालय में तैनात एक आउटसोर्स कर्मचारी ने लगाए हैं। पीडि़ता ने 22 जुलाई को इसकी लिखित शिकायत सीएमओ हमीरपुर को सौंपी है।
उधर, सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी (इंटरनल कम्प्लेन कमेटी) मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कर्मचारी पर आरोप लगे हैं वो पहले सेक्सुअल हसमेंट कमेटी का मेंबर रह चुका है, लेकिन पिछले दिनों जैसे ही उसपर आरोप लगे तो उसे कमेटी से हटा दिया गया। उधर, सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी की अध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीडिया से इस बारे में कोई भी बात साझा करने से कतराते नजर आए।
सीएमओ को सौंपे शिकायतपत्र में पीडि़त युवती ने बताया है कि कार्यालय में तैनात अधेड़ सीनियर असीस्टेंट उसके मोबाइल पर कुछ समय से आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था जिसका उसने विरोध भी जताया, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गईं। वह अशोभनीय टिप्पणी करता रहता था। अंत में मजबूरीवश उसे यह शिकायत करनी पड़ रही है।
सूत्रों की मानें तो सेक्सुअल हसमेंट कमेटी की दो मीटिंगें अब तक हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई किसी ठोस दिशा में जाती हुई नजर नहीं आ रही। सूत्र तो यहां तक खुलासा कर रहे हैं कि पीडि़ता पर शिकायत वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है।
इस घटनाक्रम के बाद एक बात तो साफ है कि वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ के मामले आज भी हो रहे हैं जिन्हें या तो वे लोकलाज के डर से बता नहीं पातीं या फिर ऑफिस की चारदीवारी के बाहर उनकी भनक नहीं लगने दी जाती।
इस बारे में सीएमओ हमीरपुर के मोबाइल नंबर पर भी मामले की प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया जाता रहा लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।

