मंडी, 25 फरवरी –
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 27 फरवरी शनिवार को मंडी में शिवधाम की आधारशिला रखेंगे। वे 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे मंडी के सेरी मंच पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवधाम के अलावा यू-ब्लॉक में बहुमंजिला पार्किंग तथा वाणिज्यिक परिसर की आधारशिला रखेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री सेरी मंच से विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । उनका सायं 3 बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है।