सीएम ने अपने गृह जिला में बंद की मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा

--Advertisement--

हमीरपुर के भोरंज-बड़सर-सुजानपुर-नादौन उपमंडल में शुभारंभ के कुछ ही घंटों बाद ठप की सुविधा

हिमखबर डेस्क

प्रदेश भर के पशुपालकों की सुविधा और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर हुई सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा शूरू की है। इसके तहत करीब 44 वैटरिनरी बैन एंबुलेंस की नई शुरुआत पिछले दिनों की गई है।

मुख्यमंत्री ने स्वयं पांच मार्च को शिमला से इस वैन को हरी झंडी दिखाई थी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ये वैटरिनरी एंबुलेंस चल रही हैं, जिसका पशुपालकों को उनके घरद्वार पर लाभ भी मिल रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री के अपने ही गृह जिले में इन गाडिय़ों को जिले के चार उपमंडलों भोरंज, बड़सर, सुजानपुर और नादौन में चलाने के कुछ ही घंटों बाद अचानक रोक दिया गया।

पशुपालन विभाग की ओर से जो कंपनी हायर की गई है, उस कंपनी ने बकायदा तीन-तीन कर्मियों का स्टाफ भी तैनात कर दिया था, लेकिन अब यह एंबुलेंस नहीं चलाई जा रहीं। अब जिन बेरोजगारों को इस एंबुलेंस के माध्यम से रोजगार मिला है, वे पिछले कई दिनों से कशमकश में हैं कि आखिर ये एंबुलेंस दोबारा कब चलेंगी और यदि चलेंगी भी, तो क्या उनको ही रोजगार पर रखा जाएगा या उन्हें भी हटा दिया जाएगा।

हालांकि बताया यह जा रहा है कि पहली अप्रैल से हमीरपुर जिला में दोबारा इन वैटरिनरी एंबुलेंस को चलाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब हो कि सुक्खू सरकार ने पशुपालकों को घरद्वार पर सहूलियत देने के लिए यह सेवा शुरू की है।

इसमें किसी भी पशु के बीमार होने पर उन्हें 1962 टोल फ्री नंबर डायल करना होता है और पशुओं की सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधा से लैस यह बैन आपके घर पहुंच जाती है। इसमें चालक के अलावा एक पशु चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट मौजूद रहते हैं।

14 मार्च को हमीरपुर जिला के ताल से इन चार गाडिय़ों को अलग-अलग उपमंडलों के लिए रवाना किया गया था लेकिन कुछ ही देर बाद उनको रोकने के फरमान भी आ गए। कंपनी के जरिए रोजगार पर लगे युवाओं की मानें, तो आज तक उनसे यही कहा जाता रहा कि कुछ कागजी प्रक्रिया अधूरी रह गई थी, जिसके कारण इन्हें रोका गया, लेकिन अब 15 दिन हो गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...