
शिमला- जसपाल ठाकुर
विधानसभा में पहुंचे देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण संगठनों के नेता रुमित ठाकुर का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े समाज को धोखा दिया है। सवर्ण आयोग के नाम पर सामान्य वर्ग आयोग गठित किया गया है, यह आयोग भी अधूरा है।
उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग गठित किया जाना चाहिए था। लेकिन सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग गठित किया है। जिसका सवर्ण वर्ग विरोध करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सामान्य वर्ग आयोग की अधिसूचना नहीं करनी चाहिए। इसके लिए अधिनियम बनाया जाना चाहिए था, यह अधूरा काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए जिस तरह से नियम बनाए गए हैं, उससे स्पष्ट होता है कि यह आयोग केवल राजनीतिक नियुक्तियां करने के लिए गठित किया गया है। इस आयोग में राजनीतिक आधार पर नियुक्तियां होने वाली हैं। जिसके चलते सामान्य वर्ग आयोग की स्वायत्तता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि सवर्ण संगठनों को विश्वास में लिया जाना चाहिए।
