साइबर अपराधों तथा जालसाजी से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग महत्वपूर्ण – अमित मैहरा

--Advertisement--

विश्व सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

चम्बा, 11 फरवरी – भूषण गुरुंग

विश्व सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र चंबा के सहयोग से जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय इंटरनेट का है, इसके बिना बहुत से कार्य संभव नहीं हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ते साइबर अपराधों तथा जालसाजी मामलों से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों तथा जालसाजी मामलों से बचने तथा सुरक्षित इंटरनेट  उपयोग से संबंधित जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को विश्व सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस समय में सुरक्षित और नैतिकता के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही समझदारी है। उन्होंने कहा कि साइबर स्वच्छता, फिशिंग, हैकिंग, विशिंग, स्मिशिंग, मालवेयर से स्वयं के कंप्यूटर उपकरणों एवं व्यक्तिगत खातों सेफ एंड सिक्योर करने से किसी भी साइबर अपराध और फ्राउड से बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि साइबर स्वच्छता की प्रक्रिया के तहत आमजन एवं अधिकारियों व कर्मचारी को उनके कंप्यूटर व अन्य उपकरणों एवं उसमें रखी गई व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करती है।

कार्यक्रम में सहायक उपायुक्त पीपी सिंह ने ऑनलाइन बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड, दो चरणीय प्रमाणिकता, मजबूत स्क्रीन लॉक और बायोमैट्रिक, विश्वसनीय स्रोतों से मोबाइल एप्स डाउनलोड, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने, संदिग्ध ई-मेल और लिंक से बचने, सॉफ्टवेयर और एप्स को नियमित रूप से अपडेट करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, तहसीलदार दीक्षित राणा सहित उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 24 को

हिमखबर डेस्क एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

एचआरटीसी वर्कशाॅप के हाल : एक मेकेनिक छाता पकड़ता है तो दूसरा बदलता है टायर

चम्बा - भूषण गुरुंग बिना छत भारी बारिश के बीच...