सर्जरी विभाग में बनी हैं चार यूनिट, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा लाभ
शिमला – नितिश पठानियां
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के सर्जरी विभाग में दाखिल मरीजों को अब वार्ड में ही दवाएं मिलेंगी। आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकों मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखे पैकेज के तहत दवा लाने के लिए जन औषधि केंद्र नहीं जाना होगा। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने पुष्टि करते हुए बताया कि बिस्तर पर ही मरीजों को पैकेज की दवाएं उपलब्ध करवाना शुरू कर दी हैं।
आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में पेट का कैंसर, बड़ी आंत, प्रोस्टेट व लिवर के कैंसर समेत अन्य बीमारियों के मरीज उपचार के लिए आते हैं। रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीजों को सर्जरी विभाग में दाखिल किया जाता है। लेकिन इन मरीजों के तीमारदारों को सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त में मिलने वाली दवा के लिए लिखे पैकेज के पर्चे लेकर जनऔषधि केंद्र जाना पड़ता है।
इस वजह से मरीजों के तीमारदारों के कई चक्कर जन औषधि केंद्र पर लगते हैं। ऐसे में मरीजों व उनके तीमारदारों को समस्या न हो, इसके लिए सर्जरी विभाग के पुरुषों और महिलाओं के यूनिट में दाखिल मरीजों को बिस्तर पर ही दवाएं उपलब्ध करवाने की कवायद प्रबंधन ने शुरू की है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
इससे पहले आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में इलाज करवाने आए कीमोथैरेपी के डे केयर मरीजों के लिए शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू किए गए इस कवायद के सफल होने के बाद सर्जरी विभाग में इसे शुरू किया गया है।