चम्बा – भूषण गुरुंग
डलहौज़ी की पर्यावरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था रमणीय डलहौजी के द्वारा डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रांगण में पेड़ लगा कर अपने सातवें वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस वार्षिक समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी मौजूद रही। तो वहीँ डलहौज़ी के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यअतिथि और वशिष्ठ अतिथि सहित आये हुए गणमान्य व्यक्तियों ने डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रांगण में वृक्ष रोपित कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। वहीँ इस मौके पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रमणीय डलहौजी संस्था ने डलहौजी सिविल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ आशीष कटोच को ऑफिसर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं जलशक्ति विभाग के कर्मचारी सुधीर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की मुख्य संरक्षक पूनम धवन ने मुख्यअतिथि और आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से हमें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। वहीँ इस अवसर पर पूर्व विधायक आशा कुमारी ने कहा कि रमणीय डलहौज़ी जैसी संस्थाओं जोकि पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है, उनकी मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
आशा कुमारी ने कहा कि संस्था के द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा की आज जिन को डलहौज़ी रत्न सम्मान और अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्हें सम्मानित कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
आशा कुमारी ने कहा कि रमणीय डलहौज़ी संस्था न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है बल्कि लोगों को भी जागरूक करने का कार्य कर रही है। आशा कुमारी ने कहा कि अगले वर्ष तक डलहौजी में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी और लोगों को चौबीस घंटे पानी मिलेगा।
मंच का संचालन संस्था के महासचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डलहौजी हिलटॉप के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नाटी ने सभी का मन मोह लिया। इस नाटी का मुख्यअतिथि व अन्य लोगों ने भरपूर आनंद लिया। हिलटॉप स्कूल की अध्यापिका सुलताना ने अपनी मधुर आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित डलहौज़ी के आये हुए गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान, डॉ जी एस ढिल्लों, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा थाना प्रभारी जगबीर सिंह, सिस्टर मौली,रमणीय संस्था की अध्यक्ष रेणुका चौधरी, राधिका चड्ढा, रक्षा तिलक कपूर, स्नेहलता, दीपक गंडोत्रा, राजेश्वर बहल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।