पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू:-
पठानकोट हल्का विधायक अमित विज के द्वारा सरकारी सुविधाओं को लोगों के घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू गये जन सेवा कैंप का आयोजन शहर के कबाड़ धर्मशाला में किया गया ।
कैंप के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के लिए मौके पर फार्म भरे गए जिसमें जैसे कि लेबर कार्ड , अपंगता सर्टिफिकेट , गांवों जरूरतमंद लोगों के लिए पांच – पांच मरले के प्लांट , शगुन योजना ,नगर निगम और बिजली के बिल माफी संबंधी , पेंशन व अन्य के आवेदन फार्म मौके पर भरे गये ।
वहीं इस दौरान विभिन्न कार्ड भी लोगों को मौके पर ही बना कर दिए गए । सबसे अहम आंखों के लगे कैंप के दौरान लोगों को आंखों की एनकें भी मौके पर निशुल्क बांटी गई । विधायक अमित विज ने खुद कैंप का दौरा किया तथा आम लोगों के साथ ही मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत की ।
इस मौके पर विधायक अमित विज ने कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास रहा है कि सभी सरकारी सुविधाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचे तथा उन्हें सरकारी काम करवाने के लिए विभागों के धक्के न खाने पड़े ।
मौके पर उनके साथ कार्पोरेटर नीतिन महाजन , कॉरपोरेटर गणेश महाजन , कॉरपोरेटर गणेश कुमार विक्की रोशन लाल सोनी , बलविन्द्र ज्योति , विकास बंटी , गुलशन कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे । ,