सरकारी वन भूमि से काट डाले खैर के 24 पेड़, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

--Advertisement--

Image

नूरपुर- देवांश राजपूत

नूरपुर क्षेत्र में खैर के अवैध कटान की घटनाएं लगातार जारी हैं। वन मंडल नूरपुर के तहत आते वन क्षेत्र बिंद्रावन और हाथीधार में वन माफिया ने 24 खैर के पेड़ काट डाले हैं, जिन्हें वन विभाग ने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र में अवैध कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दबिश दी तो 24 खैर के पैड़ अवैध रूप से काटे हुए मौके से बरामद किए गए। इसे लेकर विभाग ने क्षेत्र में कार्यरत एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएफओ नूरपुर, विकल्प यादव के बोल

डीएफओ नूरपुर, विकल्प यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हाथीधार और बिंद्रावन बीट में विभाग के वनरक्षक ने गश्त के दौरान ठेकेदार की लेबर की ओर से काटे गए वृक्षों की सूचना दिए जाने के साथ ही इस लकड़ी को जब्त कर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। माल को वहां से ठेकेदार के डंप तक नहीं पहुंचने दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related