चुवाड़ी, भूषण गुरुंग
आज अम्बेदकर भवन चुवाड़ी में समग्र शिक्षा अभियान , जिला चम्बा के माध्यम से “one day community orientation program “में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस मौके पर एस डी एम भटियात श्री बचन जी, डाईट सरु प्रधानाचार्य राजेश शर्मा जी, डाॅ कविता विजलवान जी, प्रधानाचार्य चुवाड़ी, बीईईओ चुवाड़ी श्री प्रीतम जी, बी आर सी सी चुवाड़ी प्राईमरी, सैकैंडरी, सभी केन्द्रीय मुख्य शिक्षक चुवाड़ी, विभिन्न पाठशालाओं से आये हुए एस एम सी अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद, प्रधान, उप प्रधान, मेंवर और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाली एस एम सी और होनहार बच्चों को ईनाम वितरित किये।हमारी सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए बचनबद्ध है। हम अभिभावकों,अध्यापकों से कामना करते हैं कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें। बच्चे ही हमारे देश का अमूल्य धन है।