व्यूरो रिपोर्ट
सिंगीत की दुनिया का एक और सितारा चला गया। सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी ने मुंबई के अस्पताल में 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।
मोदी ने बप्पी लाहिरी के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मशहूर संगीतकार एवं गायक बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जिंदादिल स्वभाव सभी को याद रहेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बप्पी लाहिरी का संगीत सब कुछ समेटे हुए है और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है।
कई पीढिय़ों के लोग उनके संगीत से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। हर कोई उनकी जिंदादिली को याद करेगा। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।